Abu Qatal Killed in Pakistan: आशंका इस बात की है कि भारत का नंबर वन दुश्मन हाफिज सईद (Hafiz Saeed) पर हमला हुआ. इस हमले में हाफिज सईद (Hafeed Saeed Killed) मारा गया. लेकिन हाजिफ सईद के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि वो घायल है. लेकिन हाफिज सईद के एक करीबी जिसे उसका दाहिना हाथ भी कहा जाता है. उसकी चर्चा बेहद तेज है, क्योंकि इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि हाफिज सईद का वो दाहिना हाथ अब कट चुका है. यानी कि मारा जा चुका है. अब सवाल ये है कि आखिर वो है कौन और वो हाफिज सईद के किन किन नापाक मंसूबों को अंजाम दे चुका था. हाफिज सईद के
उस दाहिने हाथ का नाम है अबु कताल (Abu Qatal). (Who was Abu Qatal)
#AbuQatalKilledinPakistan #AbuQatal #WhowasAbuQatal #HafizSaeed #AbuQatalrighthandofHafizSaeed #TerroristKilledinPakistan #RiasiAttackAbuQatal #RajouriAttackAbuQatal #LashkareTaiba #PakistanNews
#PakistanlatestNews #Unknowngunmenkilledterrorist #HafizSaeedNews #IndiaMostWanted #PakistaniTerrorist #TerroristinPakistan #Peripheral
~PR.87~HT.408~ED.105~